बलिया में गोली मारकर युवक की हत्या, मचा हड़कम्प



Ballia Crime News : मनबढ़ बदमाशों ने हल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के पास रेपुरा चट्टी पर शनिवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या क्यों और किसने की ? यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पर, घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से बातचीत करने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
बताया जा रहा है कि हल्दी थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी सुनील कुमार यादव (30) पुत्र शिवशंकर यादव टेंट में काम करते थे। वे गांव में एक बच्चे के जन्मदिन समारोह से लौट रहे थे। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर केक काटने के बाद वापसी में नीरूपर चट्टी पर रुके थे। वहां कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। वहीं, सुनील को गोली लगी। सुनील को गंभीरावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। सुनील की शादी अप्रैल 2025 में ही हुई थी। घटना की सूचना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने कहा कि जैसे ही कोई जानकारी मिलेगी, उसे साझा किया जाएगा।
रोहित सिंह मिथिलेश/ आतीश उपाध्याय

Comments