बलिया में शिक्षक देवेन्द्र यादव हत्याकांड में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

बलिया में शिक्षक देवेन्द्र यादव हत्याकांड में शामिल एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

आजमगढ़ : कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बाग लखराव गांव के तमसा नदी के पास देर रात मुठभेड़ के बाद अंतरजनपदीय बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश शिवम बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के साहुनपुर गांव के पास 16 सितंबर को स्कूल से पढ़ाकर वापस घर आ रहे शिक्षक देवेंद्र यादव को गोली मारकर सोने का चेन लूटने की घटना में शामिल था। इसके पैर में गोली लगी है। वहीं, अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश अपराधी उर्फ मंटू भागने में सफल रहा। 

अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोजरापुर में बाइक से जा रहे देवर व भाभी से लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शिवम व अपराधी तमसा नदी के पास मौजूद है। वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना पर कोतवाली पुलिस रात करीब एक बजे दबिश दी तो दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश शिवम यादव के बाएं पैर में लग गई।

गोरखपुर के बड़हलगंज थाना के शनिचरा निवासी बदमाश शिवम यादव पर बलिया, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर के विभिन्न थानों में नौ मुकदमे दर्ज हैं। इसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस जिंदा कारतूस और 5700 रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ में अभियुक्त शिवम यादव ने बताया कि 6 सितंबर 2025 को उन्होंने कोठरा मूसहर बस्ती के पास एक महिला से मोटरसाइकिल पर झपट्टा मारकर गले की चेन और कान की बाली छीनी थी। 23 जुलाई 2025 को बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक महिला से मोबाइल वाला बैग छीना था। 16 सितंबर 2025 को भी उभांव थाना क्षेत्र में एक महिला से गले की चेन छीनी थी।

यह भी पढ़े जी हां ! बलिया में यहां उपलब्ध है गांव की हांडी वाली दही और शुद्ध घी

इसी तारीख यानी 16 सितंबर 2025 को उन्होंने बलिया के उभांव थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल पर जा रहे पुरुष और महिला से अंगूठी और चेन छीनी थी। विरोध करने पर उन्होंने गोली चलाई थी। छीने हुए आभूषण बेचकर पैसे बांट लिए थे, जिसमें से 5700 रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त पेशेवर तरीके से रेकी कर अपराध करते थे। इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में आजमगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय, बदरका चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राज नारायण पाण्डेय, बलरामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह और उपनिरीक्षक यश सिंह पटेल शामिल थे।

यह भी पढ़े पत्नी पर एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसा बनने का दबाव, पति 3-3 घंटे कराता था एक्सरसाइज और...

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पितृविसर्जनी अमावस्या पर विशेष : पितरों के तर्पण और श्राद्ध से मिलता हैं विशेष पुण्य फल पितृविसर्जनी अमावस्या पर विशेष : पितरों के तर्पण और श्राद्ध से मिलता हैं विशेष पुण्य फल
सनातन परंपरा में आश्विन मास की अमावस्या का विशेष धार्मिक महत्व है। इस दिन पितृपक्ष का समापन होता है और...
20 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 6000 रुपये बरामद, दो यार गिरफ्तार
बलिया में नाबलिग का अपहरण कर दुष्कर्म, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष, बोले...
बलिया में करंट से युवक की मौत
बलिया में चार बेजुबानों पर काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली