बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार



बलिया : दोकटी थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के बाद चालान न्यायालय किया। प्रकरण में एक अभियुक्त को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के मुताबिक 9 मई को दोकटी थाने पर वादी ने प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्तों ने रास्ते में रोककर न सिर्फ गाली-गलौज और मारपीट किया, बल्कि वादी और उसके परिजनों द्वारा घर जाकर पूछने जाने पर वादी और उसके चाचा मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में वादी के चाचा को गंभीर चोट आई और वे बेहोश होकर गिर पड़े।
बावजूद इसके अभियुक्तों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 109, 115 (2), 352, 351(3) बीएनएस पंजीकृत करने के साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा दिया।इसी क्रम में 15 सितम्बर को दोकटी पुलिस टीम के उप निरीक्षक दिलीप कुमार यादव मय हमराह कां. चन्दन यादव ने वांछित अभियुक्त चन्दन सिंह उर्फ हाका पुत्र स्व. मोहन सिंह (निवासी लक्ष्मण छपरा, थाना दोकटी, बलिया) को मुखबीर की सूचना पर कृष्णानगर ढ़ाला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments