बलिया में असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, एक्शनमोड में Police



बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब असलहाधारी बदमाशों ने सरकारी अंग्रेज़ी शराब से लदी पिकअप गाड़ी को लूट लिया। घटना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से सटे लालगंज रोड पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। बैरिया और दोकटी थाने की पुलिस रातभर छापेमारी करती रही।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गाड़ी का पीछा कर उसे जबरन रोक लिया। असलहे के बल पर चालक और मजदूरों को उतारकर बदमाश पिकअप समेत शराब लेकर फरार हो गए। अनुज्ञापी रबी भूषण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आठ नामजद और कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सीओ फहीम कुरैसी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर शराब लदी पिकअप और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। अनुज्ञापी रवि भूषण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू चौबे, अभी राठौर, गुड्डू यादव, अमन तिवारी, मनीष यादव, रोहित राठौर, अंकित यादव, मनीष वर्मा और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments