Flood in Ballia : बलिया में और पांच मकान निगल गई गंगा की उतरती लहरे
On



बलिया : गंगा की उतरती लहरों ने बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा में जमकर उत्पात मचाया है। शनिवार को तड़के पांच मकान गंगा में समा गए। अब इस गांव में गंगा के कटान के कारण मकानों के विलीन होने की संख्या 100 पार कर गई हैं।
बता दें कि गंगा इस साल चौथी बार उफनाई थी। बाढ़ व कटान की वजह से बैरिया तहसील क्षेत्र के चक्की नौरंगा को भयंकर त्रासदी झेलनी पड़ी है। अब तक 100 से अधिक मकान और कई एकड़ कृषि योग्य खेत नदी अपने पेटे में समेट चुकी है। शनिवार को तड़के गंगा की उतरती लहरों ने शिवकुमार ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, शिवजी राम तथा उधारी राम की मकान को तिनके की तरह बिखेर दी। बाढ़ व कटान से पूरे इलाके डर और दहशत का माहौल है।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Sep 2025 19:52:43
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा निवासी सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव...
Comments