Ballia News : सरयू नदी में डूबने से कक्षा दो की छात्रा की मौत
On



बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा निवासी सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव की मौत शनिवार की सुबह सरयू नदी में डूबने से हो गई। ग्रामीणों ने बालिका का शव नदी से ढूंढकर बाहर निकाला।
सूचना पर पंहुचे एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी व तहसीलदार नितिन सिंह की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। टीएस बंधा के उतरी ओर स्थित चकविलियम गांव सरयू नदी की पानी से घिरा हुआ है। सृष्टि अन्य बच्चों के साथ नदी में स्नान करने गयी थी, जहां अचानक गहरे पानी में जाने से डूब गयी। सृष्टि कक्षा दो की छात्रा थी। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
13 Sep 2025 19:52:43
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के चकविलियम मौजा निवासी सुनील यादव की सात वर्षीय पुत्री सृष्टि यादव...
Comments