बलिया के 25 युवा श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम् को दिया अनूठा दान

बलिया के 25 युवा श्रद्धालुओं ने महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम् को दिया अनूठा दान

Ballia News : गुरु से बटुकों को संस्‍कृत ज्ञान में पल्‍लवित होते देखना अपने आप में अनूठा है। यहां बटुकों को गुरु के सान्निध्य में न सिर्फ पुस्तकीय ज्ञान, बल्कि देववाणी संस्कृत में गीता के श्लोक, वेद, पुराण आदि कंठस्थ कराकर चारित्रिक, नैतिक और आध्यात्मिक ज्ञान आत्मसात कराया जा रहा है। पारंपरिक ज्ञान और भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्राचीन शिक्षा पद्धति पर आधारित महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम् को आधुनिक तकनीक (इंवर्टर) से 25 उत्साही युवाओं ने जोड़ा है, ताकि बटुकों को इसका लाभ मिल सकें। 

दूरगामी परिणामों का सोच रखने वाले आचार्य पं. मोहित पाठक रामगढ़ (गंगापुर, हुकुमछपरा) में महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम का संचालन कर रहे हैं, ताकि भारत की प्राचीन शिक्षा-परंपरा पुनः सजीव हो और विद्यार्थी केवल नौकरी या व्यवसाय के लिए नहीं, बल्कि चरित्र, संस्कार और सेवा को अपने जीवन का ध्येय बनाएं। गुरुकुल एक पारंपरिक आवासीय शिक्षा व्यवस्था है, जहां छात्र गुरु के साथ रहते हैं। विभिन्न विषयों का अध्ययन करते हैं, जिसमें वैदिक शास्त्र, कला और विज्ञान शामिल हैं।

अल्प संसाधन में नैतिकता, चरित्र निर्माण, आत्मिक उन्नति, उत्तम और उचित शिक्षा से बटुकों पुष्पित और पल्लवित करने वाले इस गुरुकुलम् को बिजली की समस्या से राहत दिलाने के लिए 25 युवा श्रद्धालुओं ने आपसी सहयोग से इनवर्टर, बैटरी, 3 पंखा और 10 एलईडी बल्ब प्रदान की है। युवाओं के इस सहयोग पर गुरुकुलम् संचालक आचार्य मोहित पाठक ने कहते है 'यह केवल एक यंत्र दान नहीं है, बल्कि यह हमारी वेद-विद्या और परंपरा को ऊर्जा प्रदान करने वाला महान कार्य है। इस सत्कर्म से गुरुकुल के बटुकों का अध्ययन-अभ्यास निर्बाध रूप से चलता रहेगा।' निःस्वार्थ भावना और उदार सहयोग सनातन संस्कृति के संरक्षण में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

यह भी पढ़े पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह को मिला मेडल, खुशी से झूम उठा बलिया का यह गांव

प्रोफेसर अनिल सिंह, प्रवक्ता डॉ. मनीष सिंह, प्रधान भरसौता मनीष सिंह, मुरली सिंह (मर्चेंट नेवी), निराला सिंह (A.R.T.O office Ballia), अरविंद सिंह सब इंस्पेक्टर, नितेश सिंह, विवेक सिंह, संतोष सिंह शिक्षक, प्रमोद सिंह, पिंटू पाण्डेय, संतोष पासवान (प्रधान), लालटू प्रसाद, विवेक सिंह सिपाही, धीरज सिंह, जितेंद्र सिंह, संतोष सिंह, अजमुद्दीन, महेश सिंह, बीरबहादुर सिंह, पिंटू ओझा शिक्षक, रिंकू सिंह, चंदू सिंह शिक्षक, कल्टू सिंह प्रधान व कुणाल सिंह समाजसेवी शामिल है। दानशीलियों के नेतृत्वकर्ता प्रोफेसर अनिल सिंह का कहना है कि प्रभु के आशीर्वाद यह पुनीत कार्य कर हम सभी को असीम खुशी हो रही है। गुरुजी के सानिध्य में बटुक (पढ़ने वाले बच्चें) रोशनी और हवा में वैदिक शिक्षा ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़े Ballia News : घायल युवक की मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम

Tags:

Post Comments

Comments