बलिया में हिंदुत्व पर हमला करना मौलाना को पड़ा भारी



बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के जमीन पडसरा जामा मस्जिद के मौलाना को एक कार्यक्रम में हिंदुत्व पर टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। शुक्रवार की देर शाम वीडियो वायरल होने के बाद नगरा पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मौलाना की गिरफ्तारी के बाद शनिवार की सुबह नगरा थाने के बाहर सैकड़ों मुसलमानों का जमावड़ा लग गया।
नगरा थाना के जमीन पडसरा में हुए बारावफात के जलसे के भाषण के दौरान मदरसा स्कूल सरियांव के शिक्षक और जामा मस्जिद के मौलाना शहाबुद्दीन ने हिन्दुत्व पर सीधा निशाना साधते हुए इस्लाम का जमकर तारीफ किया था। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे हिंदुत्व जिंदाबाद है, वैसे ही इस्लाम जिंदाबाद करना चाहिए, अन्यथा लोग पीसे जाते रहेंगे। यह वीडियो शुक्रवार की देर शाम वायरल हो गया, जिसके बाद मौलाना द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायतें आईं।
कुछ लोगों ने डीएम और एसपी को भेजकर कार्रवाई की मांग की। वायरल वीडियो को सुनकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के लोग आक्रोशित हो गए। नगरा पुलिस ने शनिवार की सुबह मौलाना शहाबुद्दीन को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments