TSCT ने अपने सदस्यों को 20 पुल में बांटा, जानिएं इसका लाभ
On



बलिया : 15 सितम्बर को शुरू हो रहे सहयोग अलर्ट-67 में TSCT के संस्थापक विवेकानंद आर्य द्वारा TSCT परिवार के सदस्यों को 20 पुल A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T में विभाजित किया गया है। यानि एक पुल-एक सहयोग रुपए 310 और एक पर्ची अपलोड।
टीएससीटी के रेवती ब्लॉक संयोजक सूर्य प्रकाश यादव 'सोनू' ने बताया किया कि सभी सम्मानित साथी सितम्बर माह का सहयोग अपने नव निर्धारित पुल में ही करेंगे। किसी अन्य पुल के नामनी को किया गया सहयोग मान्य नहीं होगा। 'सोनू' ने कहा कि कोई भी साथी टीएससीटी संबंधी किसी भी सहायता के लिए ब्लॉक टीम या जिला टीम बलिया के किसी भी पदाधिकारी या उनसे से संपर्क कर सकते हैं।
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Sep 2025 08:01:19
मेष आज का दिन लाभदायक रहेगा। दान-पुण्य भी आपके हाथों होगा, जिससे सकारात्मक महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ सकारात्मक बदलाव...
Comments