सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह



Super Star Pawan Singh : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इस वक्त रियलिटी शो 'राइद एंड फॉल' में नजर आ रहे हैं। वहां उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रियाकुमारी सिंह के बारे में खुलकर बात की, जिनसे 2014 में शादी की थी। लेकिन प्रियाकुमारी ने 2015 में सुसाइड कर लिया था। यही नहीं, अक्षरा सिंह का नाम लिए बगैर उनके साथ अपने रिश्ते पर भी पवन सिंह ने चुप्पी तोड़ी और दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ तलाक का भी जिक्र किया। सुपर स्टार पवन सिंह की बातों को सुनकर अर्जुन बिजलानी और नयनदीप शॉक्ड रह गए। सुपरस्टार ने ये भी बताया कि वह लव मैरिज नहीं कर सकते।
'राइज एंड फॉल' के बीते एपिसोड में अर्जुन बिजलानी ने पवन सिंह से पूछा कि 'क्या आपका कभी मन नहीं हुआ शादी का?' तो एक्टर ने जवाब दिया, 'शादी हुई थी मेरी। लेकिन मेरी दुनिया उजड़ गई सब। तीन महीने में ही उसने दुनिया को विदा कर दिया गलत रास्ते से।' फिर अर्जुन ने कहा कि उन्हें मम्मी कसम ये सब नहीं पता था। नयनदीप ने भी कहा कि उन्हें ये बात मालूम नहीं थी। तो सुपरस्टार ने आगे बताया, 'खैर, वो देवी थी। जिसको मैंने खो दिया। कुछ सालों बाद जीवन में कुछ और लफड़ा हुआ।'
पवन सिंह ने पहली पत्नी के बाद अक्षरा सिंह के बारे में बात की। लेकिन उनका नाम नहीं लिया। अर्जुन ने पूछा, 'क्या?' तो पवन सिंह ने कहा, 'हम लोग किस लाइन में हैं? जब लगातार हम किसी के साथ काम करेंगे तो लोग बोलते हैं ना... एक जानवर भी आदमी घर में रखता है तो उससे भी लगाव हो जाता है। तो कहीं क्लोजनेस हो गया था... मगर परिवार को वो ठीक नहीं लगा। लगा कि गलत हो जाएगा। फिर परिवार ने कहीं और बसाया। वो जिंदगी बसा, तो उसमें भी धक्का लग गया। वो मेरा मैटर तलाक पर चल रहा है।'
इसके बाद अर्जुन बिजलानी ने उनसे कहा कि वह दूसरी जगह शादी करने का प्लान कर सकते हैं। ऐसा तो नहीं कि वह बंध गए हैं कि कहीं और कोशिश नहीं कर सकते तो पवन सिंह ने कहा, 'ये फैसला मैंने बचपन से ही ठाना था, जिंदगी वहीं बसेगा, जहां हमारा परिवार चाहेगा। इस चीज का फैसला मैं खुद से नहीं कर सकता। लव मैरिज नहीं कर सकता।'

Comments