बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ

बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ

बलिया : 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार बैठक की। उन्होंने समस्त विभागों को इस अभियान की सफलता को लेकर निर्देश दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज विभाग, नगर विकास विभाग तथा आईसीडीएस को अभियान के सफल संचालन के लिए समुचित प्रचार प्रसार करने तथा समस्त कार्यालयों में अभियान से सम्बंधित बैनर लगाने के निर्देश दिए।

यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण माह के साथ समन्वय करते हुए आयोजित किया जाएगा। अभियान का शुभारम्भ प्रधानमंत्री द्वारा इन्दौर, मध्य प्रदेश से किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत प्रदेश में समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) एवं अन्य स्वास्थ्य इकाईयों पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिसमें विशेषज्ञ सेवाएं भी शामिल हैं।

मिलेंगे ये लाभ

यह भी पढ़े Ballia News : चार माह बाद ही फंदे पर झूली नवविवाहिता

"स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों में महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, उच्च रक्तचाप और मधुमेह की जांच, ओरल कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जांच, किशोरियों और महिलाओं के लिए एनीमिया की जांच, परामर्श एवं उपचार, उच्च जोखिम वाली महिलाओं के लिए टीबी की जांच, जनजातीय क्षेत्रों में सिकल सेल रोग (एससीडी) की जांच एवं परामर्श आदि शामिल हैं ।  जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, दंत चिकित्सक द्वारा रोस्टर के अनुसार स्वास्थ्य इकाईयों पर विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

यह भी पढ़े 16 August ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल

आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन शिविर

जिलाधिकारी ने कहा कि इस अभियान में जनपद के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर प्रतिदिन शिविर का आयोजन किया जायेगा। अभियान में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य देखभाल, प्रसव पूर्व देखभाल जांच एवं परामर्श के साथ एमसीपी कार्ड का वितरण, बच्चों के लिए टीकाकरण सेवाएं, जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन, किशोरियों एवं महिलाओं को मासिक धर्म, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण के सम्बन्ध में जागरूक किया जाएगा। इसके लिए गांव, ब्लाक व जनपद स्तर पर जागरूकता रैली, स्कूलों में जागरूकता सत्र एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।

स्वयं सहायता समूह, पीआरआई, वीएचएसएनसी, आदि के माध्यम से दैनिक आहार में खाना पकाने के तेल के उपयोग को 10 प्रतिशत कम करने हेतु महिलाओं/समुदाय को जागरूक किया जाएगा। बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंचायती राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीपीओ- आईसीडीएस, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं अधीक्षिका तथा समस्त ब्लॉकों के अधीक्षक तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी शामिल रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ बलिया में दो अक्टूबर तक चलेगा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान, 'आधी आबादी' को मिलेगा कई लाभ
बलिया : 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह...
टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ विशिष्ठ बीटीसी शिक्षक एसोसिएशन ने बलिया में भरी हुंकार
बलिया पुलिस को मिली सफलता, जानलेवा हमले में वांछित दूसरा अभियुक्त गिरफ्तार
15 September Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल
सुपर स्टार पवन सिंह को आई पहली पत्नी की याद, बोले- वो देवी थी; नाम लिए बगैर बताई अक्षरा से ब्रेकअप की वजह
TSCT ने अपने सदस्यों को 20 पुल में बांटा, जानिएं इसका लाभ
बलिया में असलहाधारी बदमाशों ने लूटी अंग्रेज़ी शराब, एक्शनमोड में Police