बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट
On



हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के समरथपाह गाँव में मंगलवार की शाम राशन की दुकान पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग भी की गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सस्ते गल्ले की दुकान पर राशन लेने के दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
इसी दौरान, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोशन राकेश सिंह व चौकी इंचार्ज शिवप्रताप पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने दोनों पक्षों और ग्रामीणों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष रोशन राकेश सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
आतीश उपाध्याय
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
16 Sep 2025 23:12:17
बलिया : उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के नेतृत्व में हजारों शिक्षकों के साथ विशाल धरना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी...
Comments