बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया

बलिया में शिक्षक-शिक्षिका से दिनदहाड़े लूट, विरोध करने पर शिक्षक को गोली से उड़ाया

Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक शिक्षक और शिक्षिका पर हमला कर उनकी चेन लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने शिक्षक को गोली मार दिया। घायल शिक्षक की मौत उपचार के लिए लेजते वक्त हो गयी। सरेराह हुई वारदात से हड़कम्प मच गया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गये है। इस घटना से शिक्षकों में आक्रोश है।

उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड के यादव नगर निवासी देवेन्द्र यादव (57) देवरिया जनपद के प्राथमिक विद्यालय भागलपुर में तैनात थे। वहीं पर सहायक अध्यापिका कंचन सिंह भी तैनात है। मंगलवार को स्कूल बंद होने के बाद दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर उनकी सोने की चेन लूटने की कोशिश की। इसका विरोध प्रधानाध्यापक देवेन्द्र ने किया तो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इससे देवेन्द्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दोनों की सोने की चेन छीन ली और मौके से भाग निकले। शिक्षिका के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और घायल शिक्षक को सीएचसी सीयर ले गए। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मऊ रेफर कर दिया। मऊ से बेहतर उपचार के लिए शिक्षक को वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही शिक्षक की मौत हो गई। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद उभांव पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। हालांकि चैन स्केचिंग की घटनाओं से इलाके के लोग तंग आ चुके है, पर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

यह भी पढ़े Ballia News : खास अंदाज में मना खस्ताहाल सड़क का जन्मदिन

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े बलिया बलिदान दिवस : खुला जेल का फाटक, गूंजा वंदेमातरम् 

Tags:

Post Comments

Comments