बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार

बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार

बलिया : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर जनपदीय इकाई ने टेट को लेकर हाल ही में आए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के प्रभाव से शिक्षकों को बचाने की मांग केंद्र सरकार से की। केन्द्र सरकार से प्रभावी कदम उठाने के लिए गुरुवार को सीनियर बेसिक शिक्षकों ने प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी" के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

इसके पूर्व अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के जनपद के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और अध्यापक जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए। प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय 'कान्हजी' ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश अव्यवहारिक एवं शिक्षा और शिक्षक विरोधी है। बोले, जब हमारी नियुक्ति हुई, उस समय हम शिक्षक नियुक्ति की निर्धारित योग्यता रखते थे, तभी हमारी नियुक्ति हुई। बीच में योग्यता का निर्धारण और उसकी परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त न्याय संगत नहीं है।

न्याय पालिका और कार्यपालिका में कार्य करने वाले लोग नियुक्ति के वर्षों बाद ऐसी कोई परीक्षा नहीं देते हैं। अगर नहीं देते तो शिक्षकों पर यह क्यों थोपा जा रहा है। केंद्र सरकार को तत्काल इस संबंध में संशोधित शासनादेश निर्गत करना चाहिए। यह समस्या किसी एक जनपद या प्रदेश की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। इस निर्णय से लाखों शिक्षक प्रभावित हैं। अगर सरकार तत्काल संज्ञान नहीं लेगी तो देश में शिक्षा के क्षेत्र में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाएगी, जो देश के विकास के लिए ठीक नहीं है।

यह भी पढ़े राष्ट्रीय लोक अदालत : बलिया में 13 सितम्बर को उठाएं सस्ते और सुलभ न्यायिक प्रक्रिया का लाभ, ऐसे वादों का करा सकते हैं निस्तारण

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन के आंदोलन को कमजोर करने के लिए इस मामले को जिंदा रखना चाहती है कि शिक्षक अपनी टेट की समस्या में उलझ कर रहेगा और पुरानी पेंशन की मांग नहीं करेगा। यह सरकार की भूल है। हम सभी कर्मचारी, शिक्षकों की इस समस्या के समाधान तक साथ हैं और आगे भी पुरानी पेंशन की लड़ाई में साथ-साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि टेट की यह लड़ाई अंजाम तक लड़ेंगे।

यह भी पढ़े बलिया बलिदान दिवस : प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली अद्भूत यात्रा

इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक केशरी, निर्भय शंकर राय, धर्मेंद्र तिवारी, सुधीर उपाध्याय, पंकज राय, श्यामानारायण यादव, एनडी तिवारी, रामप्रताप सिंह, सत्यनारायण यादव, शारदानंद सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, अरविंद नारायण सिंह, आलोक सिंह, लक्षमन यादव, कमलेश तिवारी, दिनेश पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, दिलीप सिंह, अखिलेश कुमार, बृजेश यादव, भगवान चौबे, विनोद मिश्र, विदेशी लाल यादव, मुन्ना यादव, राजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, आनंद चौहान, अभिषेक उपाध्याय, संजय चौरसिया, संजय तिवारी, उमेश पाण्डेय, डीपी सिंह आदि थे। संगठन के जिला मंत्री अनूप सिंह ने आभार जताया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
बलिया : उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय कार्यकारणी के निर्देश पर जनपदीय इकाई ने टेट को लेकर...
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल