बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ

बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ

रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिसा, प्रभारी मंत्री ने दिए प्रशस्ति पत्र

बलिया : 02 अक्टूबर तक चलने वाले ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान पखवाड़े का शुभारंभ बुधवार को जिला चिकित्सालय में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालु' और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी मंत्री ने केक काटने के साथ ही रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल, प्रदीप स्तोगी, धनंजय कन्नौजिया, अभिषेक कुमार सिंह, रवि कुमार सोनी और सोनी तिवारी ने रक्तदान किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभारी मंत्री ने जन औषधि केंद्र का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन कर वहां से दवाएं भी प्राप्त कीं। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार की सराहना की। मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को भी लोगों को दिखाया गया। उन्होंने ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़े दिनदहाड़े प्रापर्टी कारोबारी की गोली मारकर हत्या

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र राजा भोज की धरती पर प्रधानमंत्री मित्र टेक्सटाइल पार्क की नींव रखकर नया इतिहास रच दिया। यह सिर्फ एक टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। यह कदम उन क्षेत्रों के लिए विशेष मायने रखता है, जिन्हें अब तक ‘पिछड़ा जिला’ माना जाता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मातृशक्ति के बीच जाकर जन्मदिन मनाना, उनकी जनता के प्रति संवेदनशीलता और समर्पण का प्रतीक है। कहा कि जब नारी स्वस्थ और सशक्त होगी, तभी परिवार और अंततः राष्ट्र सशक्त बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण, गर्भावस्था देखभाल और आर्थिक आत्मनिर्भरता के लिए शुरू की गई योजनाओं को ज़मीन पर उतारने का प्रयास हैं।

यह भी पढ़े बलिया में रोटी ही खाने की जिद पति को पड़ी भारी, पत्नी ने चाकू से गोद डाला


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 11 वर्षों की सेवा यात्रा को याद करते हुए उन्होंने गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उनका संकल्प है कि भारत को आत्मनिर्भर, विकसित और विश्व गुरु बनाया जाए। ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह भारत ने दुश्मन देशों को करारा जवाब दिया। पाकिस्तान को तीन दिन में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया गया।  यह भारत की बदलती रणनीति और आत्मविश्वास का प्रतीक है।आज भारत में दुनिया के मोबाइल बनाए जा रहे हैं और उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मोबाइल उत्तर प्रदेश के नोएडा में बनते हैं। यह राज्य को विकास का इंजन बनाता है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज देश के सबसे ताकतवर राज्यों में गिना जा रहा है, जैसे एक सैनिक देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करता है, जैसे किसान अपने खेत में पसीना बहाता है, वैसे ही हर नागरिक को अपने कर्तव्य का बोध होना चाहिए। अगर 140 करोड़ लोग मिलकर देशहित में कदम बढ़ाएं तो भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने से कोई नहीं रोक सकता। 

स्वास्थ्य मेले में लगी प्रमुख विभागीय स्टॉलें

टीबी एवं क्षय रोग स्क्रीनिंग, रेड क्रॉस, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, आभा कार्ड/आयुष्मान भारत कार्ड, पंजीकरण,एनीमिया जाँच एवं परामर्श, टीकाकरण केंद्र, मलेरिया/डेंगू रोकथाम, प्रसव पूर्व देखभाल, एनडीसी कैंसर जांच, हेल्थ केयर-निरोगी काया, होम्योपैथी, यूनानी एवं आयुर्वेद चिकित्सा स्टॉल महिलाओं के लिए स्टार्टअप योजनाएं एवं स्वच्छ भारत मिशन (पंचायती राज विभाग) की स्टालें लगी। कार्यक्रम में सांसद नीरज शेखर, जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, एसीएमओ पद्मावती गौतम, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर दीपक गुप्ता सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत