पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान



Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कदमतर स्थित अमर शहीद मंगल पाण्डेय की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने महापुरुषों से मोदी जी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में पूर्व मंत्री ने अपने सतनी सराय स्थित जनसम्पर्क कार्यालय पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में जन्मदिवस समारोह के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस अवसर पर शुक्ल ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मोदी जी के आरोग्य एवं दीर्घायु होने की कामना के साथ पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल, मोहनीश पाण्डेय 'राजू' रणजीत सिंह 'पिन्टू', शशिकांत चौबे, निखिल पाण्डेय, मनीष सिंह, कुणाल सिंह, बिक्की श्रीवास्तव, प्रियांशु सिंह, राजन दुबे, सन्नी सिंह, राकेश गिरी, सत्येन्द्र तिवारी, रोहित सिंह, अंजनी गुप्ता सहित प्रेम राय, डॉ. अंजनी कुमार पाण्डेय, अमित दुबे, दुर्गेश राय, अभिषेक सोनी, अनुभव सिंह, विशाल प्रताप सिंह, छोटक पाण्डेय, राजू सिंह इत्यादि मौजूद रहें।

Comments