पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी



यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव-गांव में लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई पति के फैसले को समझदारी बता रहा है तो कोई मजबूरी का नाम दे रहा है। वहीं, पत्नी और प्रेमी के आरोपों ने इस घटना को और पेचीदा बना दिया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पति, पत्नी और प्रेमी तीनों के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे। ऐसे में सच क्या है और झूठ क्या ? यह जांच के बाद ही पता चलेगा।
अमेठी : फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी शायद आपको याद हो, जिसमें हीरो-हीरोइन की शादी हो जाती है। लेकिन हीरोइन शादी के बाद भी पति को नहीं अपनाती। वह हर हाल में अपने प्रेमी को पाना चाहती है। इस बात का अहसास जब पति को होता है, तो वह स्वयं अपनी पत्नी को ले जाकर उसके प्रेमी के हवाले कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है कि उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में। मामला कमरौली थाना क्षेत्र के दीना का पुरवा गांव का है। यहां अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग से परेशान होकर एक युवक ने ऐसा कदम उठाया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। पति ने खुद मंदिर में जाकर अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और उसका हाथ खुशी-खुशी प्रेमी के हाथों में सौंप दिया। लेकिन अब इस पूरे मामले में उस फिल्म की तरह नया मोड़ आ गया है, क्योंकि पत्नी अब अपने पति पर ही संगीन इल्जाम लगा रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 मार्च 2025 को शिव शंकर प्रजापति की शादी कमरौली थाना क्षेत्र के उत्तर गांव की रहने वाली उमा प्रजापति से हुई थी, लेकिन गृहस्थ जीवन शुरु होने के कुछ दिनों बाद ही रिश्ते में खटास आने लगीं। आरोप है कि शादी के बाद भी उमा अपने प्रेमी के संपर्क में बनी रही। वह फोन पर लगातार अपने प्रेमी से बातचीत करती थी और मिलने भी जाती थी। यह बात उसके पति को नागवार गुजर रही थी, जो वैवाहिक जीवन में तनाव का कारण बना। आए दिन झगड़े की वजह से रिश्ते में दरार बढ़ती देख शिव शंकर ने हैरान करने वाला फैसला लिया।
उसने खुद पत्नी के प्रेमी को बुलाया और मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी। उसने प्रेमी के हाथों से खुद उमा की मांग में सिंदूर डलवाया और अपनी पत्नी का हाथ उसके प्रेमी के हाथों में थमा दिया। शिव शंकर का कहना था कि उसने यह कदम अपनी जान और इज्जत बचाने के लिए उठाया है। आए दिन ऐसे मामलों में खून-खराबा हो जाता है। ऐसे मामलों में कई पति अपनी जान गवां चुके हैं, इसलिए उसने शांति का रास्ता चुना। मैंने सोचा अगर पत्नी को प्रेमी के साथ ही रहना है तो उसकी मर्जी पूरी कर दी जाए। कम से कम मेरी जान तो बच गई।
उधर, प्रेमी से शादी हो जाने के बाद पत्नी ने शिवशंकर पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उमा का कहना है कि वह अपने पति शिव शंकर के साथ ही रहना चाहती है, लेकिन उसके पति के किसी और महिला के साथ संबंध हैं। उसने कहा कि पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से जबरन उसकी और विशाल की शादी कराई गई।
उमा ने साफ शब्दों में कहा, वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। यह सब झूठ है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। पुलिस ने दबाव डालकर उसे धोखा दिया और उसके भाई से ही उसकी शादी करा दी।
उमा ही नहीं, उसके कथित प्रेमी विशाल का कहना है कि पुलिस उसे उठा ले गई और उस पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। उसने बताया कि पुलिस ने उसका वाहन जब्त कर लिया और उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया। पुलिसवालों ने उसे मारा-पीटा और उसकी जबरन शादी कराई। इस शादी के लिए उसकी और लड़की की मर्जी नहीं थी। इस पूरे विवाद पर कमरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि लड़की ने अपनी मर्जी से शादी की है। इस बात की पुष्टि के लिए उसने हलफनामा भी दिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पति-पत्नी के आरोप निराधार हैं। जांच में यह साफ हो जाएगा कि किसने सच बोला और किसने झूठ?

Comments