बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत



Ballia News : रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा में आने वाली तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बलिया पुलिस के एक जवान की ऑन द स्पॉट मौत हो गयी। इस घटना से विभागीय गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही जवान के घर परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन पहुंच गये है।
आजमगढ़ जनपद के मूल निवासी राहुल कुमार यादव (29) वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर नियुक्त हुए थे। उनकी तैनाती क्षेत्राधिकारी कार्यालय रसड़ा (बलिया) में डाक पैरोकार के पद पर थी। मंगलवर की रात करीब साढ़े 10 बजे आरक्षी राहुल ड्यूटी कार्यालय की तरफ बाइक से जा रहे थे। रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने उनकी बाइक में तेज रफ्तार बाइक ने टक्टर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि राहुल अचेत पड़ गये। गंभीरावस्था में राहुल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments