बलिया में नाबलिग का अपहरण कर दुष्कर्म, वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



बलिया : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह रोड थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अपहरण, दुष्कर्म एवं पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
वादी की लिखित तहरीर के आधार पर बांसडीह रोड थाना पुलिस ने धारा 137 (2), 87 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया था। विवेचना के क्रम में शुक्रवार को उप निरीक्षक संदीप कुमार मय हमराह हेड कां. संदीप यादव ने मुखबिर खास की सूचना पर वांछित अभियुक्त पंकज यादव पुत्र विक्रमा यादव (निवासी छोटकी बेलहरी, थाना सहतवार, बलिया) को छाता पोखरा के बगल से गुजरी रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया। वहीं, अपहृता के बयान के आधार पर उक्त मुकदमे में धारा 64 (2)(ड) बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पंकज यादव पर पहले से दो मुकदमा दर्ज है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments