Ballia पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 83 लाख रुपये का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार



बलिया : बलिया पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 क्विंटल से अधिक अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 82 लाख 70 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर मो. उस्मान के नेतृत्व में थाना नरहीं पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की टीम ने भरौली गोलम्बर, एनएच-31 मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान यह सफलता हासिल की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि बक्सर, बिहार की तरफ से गाजीपुर जा रहे एक टाटा ट्रक में संदिग्ध सामान लदा है।
सूचना के आधार पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने भरौली गोलम्बर के पास ट्रक को रोका। तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर से 8 क्विंटल 26 किलो 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। गांजे को ट्रक में लदे 3 थ्री-सीटर और 6 सिंगल-सीटर सोफा सेट के नीचे छिपाया गया था।मौके से ट्रक चालक विष्णु खरवार (निवासी मुर्की कला, थाना मोहम्दाबाद, गाजीपुर) और सुकुर अली (निवासी लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम) को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अरुणाचल प्रदेश और असम से सस्ते दामों पर गांजा खरीदकर उत्तर प्रदेश और बिहार में महंगे दामों पर बेचते थे।गिरफ्तार तस्करों के पास से दो कीपैड मोबाइल, एक एटीएम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक आधार कार्ड, 7000 रुपये नकद और एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments