बलिया में साक्षरता परीक्षा : शामिल हुए 2474 असाक्षर, केन्द्रों का बीएसए ने किया निरीक्षण



बलिया : मन में पढ़ने की इच्छा रखने वालों के लिए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष एवं उससे अधिक आयुवर्ग के चिन्हित असाक्षरों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन सफलता पूर्वक संपन्न होने के बाद रविवार को साक्षरता परीक्षा का आयोजन जनपद के सभी 18 शिक्षा क्षेत्रो में बनाए गये केंद्रों पर किया गया। इस परीक्षा में 2474 असाक्षरों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह पहल प्रदेश स्तर पर साक्षर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सकुशल संपन्न हुई।
साक्षरता परीक्षा केंद्र कंपोजिट विद्यालय हरिपुर नगर क्षेत्र एवं पीएमश्री विद्यालय शिवपुर शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी का निरीक्षण बीएसए मनीष कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) शिव सौरभ गुप्ता ने किया। इस दौरान समस्त प्रतिभागी परीक्षा कक्ष में उपस्थित मिले और साक्षरता परीक्षा विधिवत संचालित पाई गई।
बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 2474 असाक्षरों ने प्रतिभाग किया। जनपद के समस्त विकास खण्ड में नव भारत साक्षरता परीक्षा के लिए केंद्र स्थापित किए गए थे, जहां परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। बीएसए ने बताया कि यह परीक्षा असाक्षरों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि मूल्यांकन उपरांत सफल प्रतिभागियों को साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से उन्हें साक्षर के रूप में औपचारिक मान्यता प्राप्त होगी।
परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को ब्लॉक स्तर का नोडल अधिकारी नामित किया गया था। बीएसए ने परीक्षा में शामिल सभी प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की। उम्मीद जताई कि साक्षरता की यह यात्रा जनपद बलिया सहित पूरे प्रदेश को शिक्षित, सशक्त एवं आत्मनिर्भर समाज की ओर अग्रसर करेगी।

Comments