बलिया में पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने पकड़ी 36 लाख की शराब



Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी और निष्कर्षण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नरही थाना पुलिस तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने टाटा ट्रक में लदी विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब (मात्रा लगभग 5616.3 लीटर) व 40 बोरी आलू बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत लगभग छत्तीस लाख रुपए है।
आबकारी निरीक्षक विनय कुमार राय (क्षेत्र 01 सदर) व आबकारी निरीक्षक संदीप यादव (क्षेत्र 3 बांसडीह) मय हमराह आबकारी कां. बबलु कुमार, अतुल सिंह, जितेन्द्र कुमार व शिवपूजन अवैध शराब की बिक्री परिवहन एवं रोकथाम के संबन्ध में भरौली गोलम्बर के पास भ्रमणशील थे। इसी बीच, मुखबीर खास से सूचना मिली कि गाजीपुर की तरफ से शराब लदी एक ट्रक आ रही है, जो भरौली होते हुए बिहार जायेगी।
आबकारी टीम ने इस सूचना से थानाध्यक्ष नरही वीरेन्द्र कुमार सिंह को अवगत कराया गया, जिसके तत्काल बाद थानाध्यक्ष मय हमराह कां. रमेश यादव व त्रिवेन्द्र कुमार को साथ लेकर पहुंच गये।दोनों टीमों ने कोरण्टाडीह चौकी से कुछ दूर पहले ही गाजीपुर की तरफ से आ रही ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ड्राइवर ट्रक को कुछ दूर पहले ही रोककर भागने में सफल रहा। पकड़ी गयी ट्रक (नं. यूके 04 सीसी 1533) पर आलू की बोरियों में छिपाकर शराब के कार्टून रखे हुए पाये गये।
ट्रक से रायल स्टैग 750 एमएल 150 पेटी, रायल चैलेंज 750 एमएल 133 पेटी व 162 पीस बिना पेटी, इमपीरियल ब्लू 375 एमएल 22 पेटी व 10 पीस बिना पेटी, इम्पीरियल ब्लू 180 एमएल 25 पेटी, मेगडावल नं. 1 750 एमएल 4 पेटी व 25 पीस बिना पेटी, मेगडावल नं. 1 375 एमएल 19 पेटी व 140 पीस बिना पैकेट, ब्लू स्ट्रोक 180 एमएल 11 पेटी व 420 पीस बिना पेटी, डिस्काउण्ट ब्राण्ड 180 एमएल 14 पेटी व 340 पीस बिना पेटी, किंग फिशर बीयर केन 500 एमएल 117 पेटी व 990 पीस बिना पैकेट शराब तथा 40 आलू की बोरियां बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर नरही पुलिस ने धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम बनाम ट्रक नं. यूके 04 सीसी 1533 का चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments