कैंटर-कार की आमने-सामने टक्कर से लगी आग, जिंदा जले चार



Aligarh : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 23 सितंबर की तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार लोग जिन्दा जल गये। घटना अकराबाद थाना अंतर्गत जीटी रोड स्थित गोपी पुल की है,, जहां कैंटर और कार में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसके साथ ही दोनों वाहनों में आग लग गई और उनमें सवार चार लोग जिंदा जल गए। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गोपी पुल पर तड़के सुबह एक कैंटर और कार के बीच टक्कर हो गई। जिससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। आग लगने से कार में सवार तीन लोग तथा कैंटर चालक की जिन्दा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी (ग्रामीण) अमृत जैन ने बताया कि थाना अकराबाद अंतर्गत आज सुबह गोपी पुल पर दो गाड़ियों की भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत के चलते दोनों गाड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई।
सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस अधिकारियों ने पहुंचकर आग बुझाया गया। घायलों को गाड़ी से निकालकर एम्बुलेंस से जेएनएमसी ट्रामा सेन्टर रवाना किया गया। दुर्घटना में चार लोगों के मृत्यु होने की संभावना है। मृतकों की शिनाख्त करके पंचायतनामा व पोस्टमार्टम हेतु शवों को मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। जल्द ही इनकी पहचान कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यातायात व्यवस्था सुचारू है।

Comments