तत्काल स्थापित हो सुंदरीकरण के नाम पर रेलवे स्टेशन बलिया से हटाया गया अशोक स्तम्भ



बलिया : रेलवे स्टेशन बलिया पर लगा अशोक स्तम्भ सुंदरीकरण के दौरान हटा दिया गया था, जिसे कार्य पूरा होने के बाद स्थापित नहीं किया गया। देश के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को अब तक स्थापित नहीं किये जाने से नाराज जिला कुशवाहा सभा बलिया ने सांसद ( राज्य सभा) नीरज शेखर को ज्ञापन सौंपकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग किया। कहा कि यह कार्य जिसने भी किया हो, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।
जिला कुशवाहा सभा के जिलाध्यक्ष बड़ेलाल मौर्य ने कार्यकारणी के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर पत्रक देते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से मांग किया कि पुनः अशोक स्तंभ को रेलवे स्टेशन पर स्थापित कराने में सहयोग करे। अशोक स्तंभ भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है, जिसे बौद्ध परंपरा का सारनाथ से मिला पुरातात्विक प्रमाण माना जाता है। यह राष्ट्र के गौरव और हजारों साल पुरानी निरंतरता का प्रतीक है। सांसद नीरज शेखर ने आश्वासन दिया कि इस पर तत्काल पहल करूंगा। इस मौके पर जिला कुशवाहा सभा के पूर्व मंत्री परमात्मानन्द कुशवाहा, प्रधान रामप्रवेश वर्मा, भानु वर्मा, अजीत वर्मा, महेश वर्मा, सतेंद्र वर्मा, विनोद वर्मा, शत्रुध्न वर्मा, प्रेम वर्मा, दिलीप, बंटी वर्मा, जयप्रकाश वर्मा, तिलक वर्मा आदि रहे।

Comments