प्राशिसं बलिया ने सपा सांसद को सौंपा ज्ञापन, संसद में गूंजेगा TET मुद्दा



Ballia News : जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह औऱ जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सपा सांसद सनातन पाण्डेय क़ो टेट के विरोध में ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद से बताया कि सभी मानक पूर्ण करने के बाद वर्षो से नौकरी कर रहे शिक्षकों पर TET थोपा जा रहा है, जो कही से न्यायसंगत नहीं है।
शिक्षकों की पीड़ा सुनने के बाद सांसद ने कहा कि यह आदेश पूर्णतः अव्यवाहरिक है। कही से भी न्यायसंगत नहीं है। कहा कि 25 सितम्बर क़ो राष्ट्रीय बैठक है। उसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष से चर्चा होगी औऱ हम संसद में भी इस मुद्दे क़ो उठायेंगे। ज्ञापन देने वालों में अनिल पाण्डेय अध्यक्ष गड़वार, शशि कांत ओझा अध्यक्ष बेलहरी, अजय सिंह अध्यक्ष हनुमानगंज, शक्ति मिश्र मंत्री हनुमानगंज, टुनटुन प्रसाद मंत्री गड़वार, आदित्य यादव मंत्री बांसडीह, बृज किशोर पाठक, अमित वर्मा, पीर गुलाम, अशोक कुमार, राम किंकर, सुभाष पाण्डेय, विद्यासागर गुप्त, अनिल श्रीवास्तव, अनूप गुप्त, राजेश शर्मा, राजेश पाण्डेय, आशुतोष शुक्ल, गोपालजी पाठक, संतोष पाण्डेय, यज्ञ किशोर पाठक, चन्दन कुमार, अनूप मिश्रा, संजय तिवारी, ऋषि कुमार सिंह, सोनू जायसवाल, विजय अमृतराज सिंह, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, संजीव शुक्ल, कृष्णमुरारी श्रीवास्तव इत्यादि अध्यापक उपस्थित रहे।

Comments