GST 2.0 सुधार का BCDA ने किया स्वागत : बलिया अध्यक्ष बोले- मरीजों को राहत और सुचारू क्रियान्वयन को हम सभी प्रतिबद्ध



Ballia News : GST 2.0 पर सरकार के फैसले का बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने स्वागत किया है। सोमवार को एसोसिएशन की बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह ने कहा कि जिले भर के तीन हजार से अधिक केमिस्टों और वितरकों का प्रतिनिधित्व करने वाला बलिया केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन (BCDA) ऐतिहासिक GST 2.0 सुधार का स्वागत करता है। बीसीडीए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारत सरकार के प्रति आभार प्रकट करता है।
इस सुधार के अंतर्गत
–दवाओं पर GST 12% और 18% से घटाकर 5% ,18% और 0% कर दिया गया है।
–कैंसर एवं जीवन रक्षक दवाओं को पूर्णतः करमुक्त किया गया है।
यह संवेदनशील एवं दूरदर्शी निर्णय न केवल सरकार की मरीजों के कल्याण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि लाखों भारतीयों के लिए सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा। अध्यक्ष आनन्द कुमार सिंह और महासचिव बब्बन यादव का कहना है कि बीसीडीए इस ऐतिहासिक एवं दूरदर्शी निर्णय का पूर्ण समर्थन करता है। एसोसिएशन जिले भर में इसके क्रियान्वयन के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध है। हमारे केमिस्ट इस लाभ को पारदर्शी तरीके से सीधे मरीजों तक पहुंचाएंगे और हमारे आदर्श वाक्य ‘Patients First & Always’ की पुनः पुष्टि करेंगे।
सुचारू परिवर्तन को बीसीडीए की प्रमुख पहल
–सभी तहसील ईकाई के दवा दुकानों में जागरूकता सामग्री और पोस्टरों का जनपद व्यापी प्रसार, ताकि मरीजों को तुरंत GST लाभ की जानकारी मिल सकें।
–दवा कंपनियों, सॉफ्टवेयर विक्रेताओं और तहसील संगठनों के साथ निरंतर समन्वय कर एकरूप कार्यान्वयन सुनिश्चित करना।
–इस GST 2.0 के परिवर्तन काल के दौरान सदस्यों को नई एवं पुरानीMRP का प्रबंधन करने हेतु निरंतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराना।
बीसीडीए की सरकार से अपील
1.पुराने स्टॉक पर ITC (Input Tax Credit) की वापसी/समायोजन की व्यवस्था, ताकि व्यापारियों पर नकदी प्रवाह का अतिरिक्त बोझ न पड़े।
2.परिवर्तन काल में नए कम MRP वाले स्टॉक उपलब्ध होने तक, यदि कोई अनजानी त्रुटि हो, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई से बचाव हेतु 90–120 दिन की संरक्षण अवधि प्रदान की जाए।
जिले भर के तीन हजार से अधिक केमिस्ट प्रतिदिन दस लाख नागरिकों को आमने-सामने सेवा प्रदान करते है। बीसीडीए सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हुए इस परिवर्तनकारी सुधार को सफलतापूर्वक लागू करने और इसके लाभ सीधे मरीजों तक पहुँचाने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। बैठक में अनिल त्रिपाठी, संजय दूबे, संदीप अग्रवाल, बिनोद गुप्ता, रिन्सू अग्रवाल, वरुण तिवारी, अजीत सिंह, अभिनव सिंह, संतोष चौरसिया, जय शंकर गुप्ता, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments