बलिया में स्कूल गई चार छात्राए लापता, अपहरण का मुकदमा दर्ज
On



Ballia News : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में स्कूल के लिए निकली चार किशोरियां लापता हो गईं। चारों किशोरी कक्षा छह और सात में पढ़ती हैं। किशोरियां कहा और कैसे है ? इसको लेकर उनके परिवार सहमे है। वहीं, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी पीड़िता के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बेटी 19 सितंबर को घर से कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने के लिए गई थी। शाम को वह वापस नहीं आई तो तलाश में जुट गए। इसी बीच, पता चला कि पड़ाेसी गांव की भी तीन किशोरियां लापता हैं। आशंका है कि उनके साथ ही उनकी बेटी भी चली गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
23 Sep 2025 23:17:28
बलिया : हिन्दी पखवाड़ा के अन्तर्गत कुँवर सिंह इण्टर कालेज बलिया में 'राष्ट्रीय एकता के परिप्रेक्ष्य में हिन्दी की भूमिका'...
Comments