Ballia News : नाबालिग लड़की से छेड़खानी युवक को पड़ी भारी



Ballia News : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बैरिया थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने छेड़खानी और पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त समीर अली पुत्र रूस्तम (निवासी सोनपुर, थाना सोनपुर, सारण, बिहार) को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में चालान न्यायालय किया।
सोमवार को वादिनी ने प्रार्थना पत्र देकर बैरिया थाना पुलिस को अवगत कराया कि समीर अली पुत्र रूस्तम (निवासी सोनपुर, थाना सोनपुर, जनपद सारण, बिहार) ने उसकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी और अश्लील हरकत के साथ भद्दी भद्दी गाली तथा जान से मारने की धमकी दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 74, 352, 351 (3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर लिया। विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त की तलाश में बुधवार को उप निरीक्षक अजय कुमार मय हमराह रानीगंज बाजार में मौजूद थे। इसी बीच, कि मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त को बाबा लक्ष्मणदास ग्राउण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments