CISCE नेशनल कराटे चैम्पियनशिप 2025 : सेक्रेड हार्ट स्कूल का शानदार प्रदर्शन, खिलाड़ियों ने Gold समेत झटके कई मेडल



Ballia News : बेंगलुरु, कर्नाटक स्थित पादुकोण द्रविड़ स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर (Padukone Dravid Centre for Sports Excellence, Bengaluru) में आयोजित CISCE नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों की रीजनल टीमों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सेक्रेड हार्ट स्कूल, बलिया की टीम ने उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड रीजनल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किया।
स्वर्ण पदक विजेता (Gold Medal Winners)
पलक गुप्ता (अंडर-17,-52 किग्रा)
आशी तिवारी (अंडर-19, -32 किग्रा)
प्रत्युषा चतुर्वेदी (अंडर-19, -56 किग्रा)
आयुष तिवारी (19 वर्ष 40 किग्रा)
रजत पदक विजेता (Silver Medal Winners)
अस्मित पटेल (अंडर-14, -50 किग्रा)
अरुषि गौतम (अंडर-17, -42 किग्रा)
इस प्रतियोगिता में देशभर से 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें सेक्रेड हार्ट स्कूल के खिलाडियों ने अपनी निपुणता, आत्मविश्वास और अनुशासन के बल पर विशेष पहचान बनाई। इन विजेता प्रतिभागियों का चयन अब CISCE बोर्ड के प्रतिनिधि के रूप में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) में भाग लेने के लिए किया गया है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़े मंच मानी जाती हैं, जहाँ से आगे अंतरराष्ट्रीय अवसरों के द्वार भी खुलते हैं।
सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया के छात्र इससे पूर्व भी कराटे और खो-खो में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुके हैं। विद्यालय के खिलाड़ियों को समय समय पर CISCE बोर्ड द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। खेलकूद के क्षेत्र में विद्यालय की निरंतर उपलब्धियाँ यह दर्शाती है कि यहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व दिया जाता है।
प्रधानाध्यापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि "हमारे छात्रों ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बलिया जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सफलता उनके कठिन परिश्रम, निरंतर अभ्यास और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (SGFI) स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। विद्यालय सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और खेलों को शैक्षिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा मानता है। हम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।"

Comments