01 October 2025 Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल



मेष
अपनी वाणी और व्यवहार पर संयम रखना होगा। छोटी-छोटी बातों पर बेवजह क्रोध करने से बचना होगा, जो परिवार के लोगों को परेशानी देगा। बेवजह के कामों को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे। कोई कानूनी मामला आपके लिए टेंशन भर रहेगा। आपके बॉस आपके काम से काफी खुश रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आप कोई नया काम करने की शुरुआत कर सकते हैं। किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले में आपको जीत मिलेगी।
वृषभ
आज का दिन सुखमय रहने वाला है। आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आपको संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा। बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहने से आप परेशान रहेंगे। मन इधर-उधर के कामों में लगेगा। एक साथ आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होगी। किसी वाहन की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।
मिथुन
आज आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। व्यवसाय में आप किसी काम को लेकर पार्टनरशिप ना करें। अपने आलस्य को त्यागकर कामों में आगे बढ़ना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आपको अपने बॉस की कोई बात बुरी लग सकती है। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी सहयोगी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचें।
कर्क
आपकी कोई अधूरी इच्छा पूरी हो सकती है। अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। संतान की नौकरी को लेकर कुछ टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। यदि आपने अपने कामों में कोई बदलाव किया तो वह आपके लिए समस्या बन सकते हैं। आप अपने किसी मित्र से काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे।
सिंह
आज का दिन अच्छा रहने वाला है। अपनी पेट संबंधित समस्याओं पर पूरा ध्यान देना होगा। बाहर के अत्यधिक तले-भुने भोजन से परहेज रखें और सामाजिक कार्यक्रमों में आपकी पूरी रूचि रहेगी, जिससे आपकी छवि और निखरेगी। आप अपने किसी दोस्त की मदद के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम भी कर सकते हैं। अपनी आय और व्यय में बजट बनाकर चलना होगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपके लिए कोई निवेश संबंधित प्लान लेकर आ सकता है।
कन्या
आपके मनमाने व्यवहार के कारण लोग परेशान रहेंगे। आप बेवजह छोटी-छोटी बातों को लेकर क्रोध न करें। परिवार में यदि कोई लड़ाई-झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आप अपने घर का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं। यदि आप नौकरी बदलने का प्रयास कर रहे थे, तो आप किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं। आपकी किसी कानूनी मामले में समस्याएं बढ़ सकती हैं।
तुला
आज खर्चों को लेकर टेंशन बनी रहेगी, इसलिए आप उन्हे कंट्रोल करने की कोशिश करें। सेहत में यदि कुछ समस्या महसूस हो, तो आप उसे छोटी ना समझें, उसको लेकर अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके मन में कुछ नया करने का विचार आ सकता है। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। घूमने-फिरने की आप योजना बना सकते हैं। दोस्तों के साथ किसी पार्टी आदि को करने में व्यतीत करेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्यो से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपका कोई अधूरा काम पूरा हो सकता है। आज आपका मनोबल भी ऊंचा रहेगा। आप किसी रूपए पैसे से संबंधित मामले में सोच समझकर कदम बढ़ाएं। बिजनेस में आपको किसी के साथ पार्टनरशिप करने से बचना होगा। आप अपने घर के कामों पर पूरा ध्यान देंगे। जल्दबाजी के कारण आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। आप किसी शेयर मार्केट से संबंधित स्कीम में अच्छा ध्यान लगाएंगे।
धनु
आज का दिन व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। संतान की पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ रही थी, जिनको लेकर आप उनके गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे और वह आपके कामों में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आप अनजान लोगों से दूरी बनाकर रखें और आप किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर ना करें।
मकर
आज का दिन आय में वृद्धि लेकर आने वाला है। निर्णय लेने की क्षमता भी बेहतर रहेगी। नौकरी में भी अच्छे पद की प्राप्ति हो सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन रोमांटिक रहने वाला है। यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने की योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छे रहेंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कुंभ
अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। किसी विपरीत परिस्थिति में भी आप धैर्य बनाए रखें। आपके मन में कुछ कामों को लेकर उलझनें रहेगी, जिसमें आप बिल्कुल आगे ना बढ़ें। परिवार में किसी सदस्य से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती हैं। पिताजी की सेहत पर पूरा ध्यान दें। यदि किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके जरूरी कागजातों पर पूरी निगरानी बनाकर रखें, क्योंकि आपके साथ कोई धोखा हो सकता है।
मीन
आज आपको कुछ नये संपर्कों से लाभ मिलेगा। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। धन-धान्य में वृद्धि होगी और आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। राजनीति में भी आपको किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। आप यदि किसी सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे थे, तो वहां से भी आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी से कोई काम को लेकर सोच समझकर बातचीत करनी होगी।

Comments