Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मौत
On



बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट पर में शुक्रवार की सुबह एक दुग्ध विक्रेता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मानगढ़ निवासी श्रीकिशुन (60) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि ट्रेन गुजरने के दौरान गेट बंद था। श्रीकिशुन अपनी साइकिल पर दूध का बाल्टा लेकर गेट के नीचे से रेलवे लाइन पार करने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें रोकने के लिए आवाज भी दिया गया, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी और ट्रेन की चपेट में आ गए।घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags:

Related Posts
Post Comments
Latest News
26 Sep 2025 20:10:12
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट पर में शुक्रवार की सुबह एक दुग्ध विक्रेता की ट्रेन की चपेट...
Comments