BSA पर बेल्ट से हमला : हेडमास्टर ने ऑफिस में पीटा, फोन उठाया तो तोड़कर फेंका ; जानिए पूरा मामला



UP News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह को प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा ने मंगलवार को उनके ही कार्यालय के अंदर बेल्ट से पीट दिया। बीएसए ने पुलिस को कॉल करने के लिए मोबाइल उठाया तो छीनकर उसे भी तोड़ दिया। सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए। लिपिक प्रेम शंकर मौर्या से भी हाथापाई की। बीएसए और प्रधानाध्यापक के बीच हुई वारदात सीसीटीवी मैं कैद हो गया, जिसका Video सोशल मीडिया पर वायरल है। आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बीएसए को जान से मारने की भी धमकी दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक मामले में सुनवाई के लिए महमूदाबाद शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा को बीएसए कार्यालय बुलाया गया था। प्रधानाध्यापक को दोबारा ऐसा कृत्य न करने की बीएसए ने चेतावनी दी। इस पर वे भड़क गए। अपशब्द कहे। उसके बाद कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर प्रहार कर दिया। बीएसए ने फोन उठाने की कोशिश की तो उसे छीनकर तोड़ दिया। बीएसए की मेज पर रखे सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए।
सुनवाई के दौरान कार्यालय में मौजूद लिपिक प्रेम शंकर ने बीचबराव करने की कोशिश की तो प्रधानाध्यापक ने उनके साथ भी हाथापाई की। कार्यालय के अंदर हो हल्ला सुनकर अन्य कर्मचारी दौड़ाकर अंदर आए और शिक्षक को पकड़ लिया। बीएसए की तहरीर पर जान से मारने व सरकारी अभिलेख फाडऩे की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जानकारी होने पर तमाम शिक्षक संगठन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं, देर शाम बीएसए ने जिला अस्पताल में अपना मेडिकल करवाया।

Comments