स्वास्थ्य विभाग में नया फर्जीवाड़ा : एक ही नाम से दो जनपदों में नौकरी कर रहा फार्मासिस्ट



बलिया : एक ही नाम और पिता के नाम का व्यक्ति दो जनपदों में फार्मासिस्ट के पद पर नौकरी करते पाया गया। फर्जीवाड़ा सामने आने पर स्वास्थ्य निदेशक ने सीएमओ को मुकदमा पंजीकृत कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई का निर्देश दिया है। इससे विभागीय गलियारे में खलबली मच गयी है।
महानिदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) ने 20 सितम्बर को सीएमओ को पत्र भेजा है। इसमें बताया गया है कि राम प्रताप सिंह पुत्र कृपाराम सिंह की फार्मासिस्ट पद पर नियुक्ति महानिदेशालय के आदेश पर 2016-2017 में की गई है। अगस्त 2024 में बलिया सीएमओ और वरिष्ठ कोषाधिकारी ने महालेखाकार को पत्र भेजकर अवगत कराया था कि डीडीओ पोर्टल पर एक समान नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि वाले कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया जा रहा है।
महानिदेशालय से जारी नियुक्ति पत्र में राम प्रताप सिंह फार्मासिस्ट को आवंटित जनपद वाराणसी से संशोधित कर बलिया किया गया है। जांच में पता चला है कि सीएमओ वाराणसी के अधीन तैनात फार्मासिस्ट रामप्रताप सिंह पुत्र कृपा राम सिंह (ग्राम-राजूपुर, पोस्ट-पचेगंडा चुनार, जनपद-मिर्जापुर) अंकित है। जबकि सीएमओ बलिया के पत्र में रामप्रताप सिंह पुत्र कृपाराम सिंह का पता-अमरा खैरा चक, पोस्ट-कन्दवा, जनपद-वाराणसी अंकित है।
निदेशक ने लिखा है कि सीएमओ बलिया के अधीन तैनात फार्मासिस्ट रामप्रताप सिंह की नियुक्ति सम्बंधित कागजात कूटरचित तरीके से तैयार किए गए हैं। उन्होंने रामप्रताप के खिलाफ तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही विधिक कार्यवाही करते हुए अवगत कराने को कहा है। सीएमओ डॉ. संजीव वर्मन ने बताया कि फार्मासिस्ट रामप्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सम्बंधी पत्र प्राप्त हुआ है। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Comments