Ballia News : सगी बहनों की मौत मामले में JE और एसडीओ सस्पेंड, अधिशासी अभियंता पर भी लटकी तलवार




बलिया : जीराबस्ती में विद्युत विभाग की लापरवाही से दो छात्राओं की मौत मामले में शासन की ओर से उप खंड अधिकारी अनिल राम और अवर अभियंता आशुतोष पांडेय को निलंबित कर दिया गया है। सूत्रो की माने तो अधिशासी अभियंता पर भी कार्रवाई हो सकती है। दो दिन के अंदर पीड़ित परिवार को प्रक्रिया पूरी कर आर्थिक सहायता दे दी जाएगी। घटना के बाद से ही बस्ती में आपूर्ति ठप हो गई है।
बता दें कि बलिया शहर से सटे जीराबस्ती में बारिश का पानी कई दिनों से भरा हुआ है। बुधवार को स्कूल बंद होने के बाद हल्दी क्षेत्र के बजरहा निवासी हरेराम यादव की बेटियां आंचल और अल्का घर जा रही थी। वह न्यू जीराबस्ती स्थित अपने घर के लिए प्रवेश कर रहीं थीं, तभी पानी में प्रवाहित करंट की जद में आने से घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी।
इस लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए शासन को रिपोर्ट भेजी थी। शासन की ओर से उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस मामले में बच्चियों की मां सुनीता देवी की तहरीर पर उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बेटियों की मौत से मां बेसुध
बलिया : मां घर पर बेटियों के स्कूल से आने की राह देख रही थी, लेकिन घर से चंद दूरी पर ही करंट ने दोनों बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। दो बेटियों के खोने के बाद मां सुनीता सुधबुध खो चुकी हैं। बुधवार की दोपहर बाद सुनीता जीराबस्ती नई बस्ती स्थित मकान पर अपनी बेटी अल्का व आंचल के आने की राह ताक रही थी। उन्हें क्या पता था कि घर से चंद कदम दूरी पर बेटियों के लिए टूटा तार मौत बनकर खड़ा है। स्कूल से बस से उतरने के बाद दोनों बहनें सड़कों पर हुए जलभराव के बीच से अपने घर की तरफ जा रही थी। इसी बीच पानी के बीच टूट कर गिरे तार की चपेट में दोनों बहनें आ गईं और उनकी जान चली गई।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments