पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुधैला के बच्चों ने खास अंदाज में मनाया मीना का जन्मदिन



बलिया : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण के अंतर्गत पूर्व-माध्यमिक विद्यालय दुधैला में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मीना दिवस मनाया गया। बच्चों ने मीना की कहानियों व गीतों के माध्यम से शिक्षा, समानता और बालिकाओं के अधिकारों का संदेश दिया।
शिक्षा क्षेत्र बेलहरी के पूर्व-माध्यमिक विद्यालय दुधैला पर आयोजित कार्यक्रम में छात्र–छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाध्यापक आदर्श सिंह ने बच्चों को मीना दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दुधैला के प्रधान प्रतिनिधि शिवजी सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक दुधैला के प्रधानाचार्य राकेश पाण्डेय एवं प्राथमिक विद्यालय नन्दपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ऊषा देवी की उपस्थिति मह्त्वपूर्ण रही। सहायक अध्यापक धीरज सिंह ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में अभिभावक भी मौजूद रहे।

Comments