बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी तथा रूट

बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी तथा रूट

वाराणसी : दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 05625/05626 कामाख्या-रोहतक-कामाख्या वाया छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, प्रयागराज रामबाग साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन कामाख्या से 26 सितम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार तथा रोहतक से 28 सितम्बर से 09 नवम्बर 2025 तक प्रत्येक रविवार को 07 फेरों के लिये किया जायेगा। 

गाड़ी संख्या 05625 कामाख्या-रोहतक साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 07 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को कामाख्या से 22.00 बजे प्रस्थान कर रंगिया से 22.50 बजे, बारपेटा रोड से 23.55 बजे, दूसरे दिन न्यू बोगाईगांव से 01.00 बजे, कोकराझार से 01.32 बजे, न्यू कूचबिहार से 03.00 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 05.40 बजे, किशनगंज से 06.40 बजे, बरसोई से 07.44 बजे, कटिहार से 09.40 बजे, नवगछिया से 10.27 बजे, मानसी से 11.30 बजे, खगड़िया से 11.42 बजे, बेगूसराय से 12.20 बजे, बरौनी से 13.10 बजे, शाहपुर पटोरी से 14.10 बजे, हाजीपुर से 15.20 बजे, सोनपुर से 15.32 बजे, छपरा से 17.15 बजे, बलिया से 18.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.14 बजे, औड़िहार से 20.12 बजे, वाराणसी से 23.05 बजे, तीसरे दिन ज्ञानपुर रोड से 01.00 बजे, प्रयागराज रामबाग से 01.50 बजे, प्रयागराज जं0 से 02.15 बजे, गोविन्दपुरी से 04.35 बजे, अलीगढ़ से 09.06 बजे, गाजियाबाद से 11.50 बजे, दिल्ली से 12.55 बजे तथा बहादुरगढ़ से 13.52 बजे छूटकर रोहतक 14.45 बजे पहुंचेगी। 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05626 रोहतक-कामाख्या साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 09 नवम्बर,2025 तक प्रत्येक रविवार को रोहतक से 22.10 बजे प्रस्थान कर बहादुरगढ़ से 22.42 बजे, दूसरे दिन दिल्ली से 00.10 बजे, गाजियाबाद से 00.53 बजे, अलीगढ़ से 02.20 बजे, गोविन्दपुरी से 06.35 बजे, प्रयागराज जं0 से 09.50 बजे, प्रयागराज रामबाग से 10.02 बजे, ज्ञानपुर रोड से 11.00 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, औड़िहार से 14.34 बजे, गाजीपुर सिटी से   15.27 बजे, बलिया से 16.22 बजे, छपरा से 17.25 बजे, सोनपुर से 18.50 बजे, हाजीपुर से 19.05 बजे, शाहपुर पटोरी से 19.52 बजे, बरौनी से 21.20 बजे, बेगूसराय से 21.42 बजे, खगड़िया से 22.22 बजे, मानसी से 22.34 बजे, नवगछिया से 23.37 बजे, तीसरे दिन कटिहार से 01.30 बजे, बारसोई से 02.12 बजे, किशनगंज से 02.52 बजे, न्यू जलपाई गुडी से 06.20 बजे, न्यू कूचविहार से 08.25 बजे, कोकराझार से  09.55 बजे, न्यू बोगाईगांव से 10.55 बजे, बारपेटा रोड से 11.35 बजे तथा रंगिया से 12.50 बजे छूटकर कामाख्या 15.30 बजे पहुंचेगी। 

यह भी पढ़े 28 August ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल

जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 06, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, जनरेटर सह लगेज यान का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 21 आधुनिक एल.एच.बी. कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़े मोबाइल और बचपन : बलिया के शिक्षक की स्वरचित यह बाल कविता मचा रही धमाल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मौत Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से दूध विक्रेता की मौत
बलिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी गेट पर में शुक्रवार की सुबह एक दुग्ध विक्रेता की ट्रेन की चपेट...
बलिया, गाजीपुर और छपरा होकर चलेगी कामाख्या-रोहतक स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारिणी तथा रूट
ट्रम्प ने फोड़ा टैरिफ बम : अमेरिका को ही बीमार कर सकती है दवा कंपनियों को दी गई कड़वी गोली
शादी के मंडप में दूल्हे के सामने दुल्हन ने प्रेमी से भरवाई मांग
26 September 2025 ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें शुक्रवार का राशिफल
Ballia News : पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था प्रियांशु
Ballia News : फांसी के फंदे से लटकी मिली किशोरी