Ballia News : प्राइमरी स्कूल की छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शिक्षकों की अनोखी पहल



बलिया : मिशन शक्ति अभियान के तहत शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर दो और प्राथमिक विद्यालय करमपुर नवीन की छात्राओं ने बडौदा यूपी बैंक का भ्रमण किया। उनके अंदर नेतृत्व क्षमता, नई तकनीक का ज्ञान तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए इस अभियान की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। दुर्गा कुमारी को बैंक मैनेजर की कुर्सी पर बैठाया गया और बैंक की सारी कार्य विधि को बैंक मैनेजर अजीत कुमार ने सभी बच्चों को विस्तृत रूप से बताया।
शासन द्वारा जनहित में चलाए जा रहे बैंकिंग से संबंधित किसान लोन, रोजगार लोन, खाता खोलने की विधि, एटीएम, आदि शान द्वारा चलाई गई योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक पहल है जिसका उद्देश्य बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास को बढ़ाना है ताकि वह भविष्य में समाज और देश के विकास में योगदान दे सके। पायल, प्रीति, गौरी, नन्दनी कुसुम, नेहा, सुप्रिया, सुहानी, सपना, दीपिका, आदि लोगों उपस्थित थी।

Comments