बिहार चुनाव में UP के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार चुनाव में UP के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। शुक्रवार को पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय पर देश के गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, बिहार विधान सभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उपेंद्र तिवारी को दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के प्रवासी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

विदित हो कि पूरे देश से 40 नेताओं को अनुभव व संगठनात्मक कार्यक्षमता के आधार पर बिहार लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है। इसके पूर्व भी उपेंद्र तिवारी को दिल्ली विधान सभा चुनाव समेत अन्य राज्यों के चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है। इसके पूर्व दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना के प्रदेश कार्यालय में कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताना ही लक्ष्य है। कौन लड़ रहा है, यह नहीं देखना है।

बिना किसी भेदभाव के एनडीए के लिए काम करना है। प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान अमित शाह ने पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये। साथ ही राज्य की राजनीतिक स्थिति और चुनाव तैयारियों की जानकारी ली। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में उन्होंने नेताओं से कहा कि अभी से सबकुछ छोड़कर संगठन के लिए काम करें। बैठक में पूरे देश से चयनित 40 प्रवासी प्रभारी तथा प्रदेश के भाजपा पदाधिकारीगण भी शामिल थे।

यह भी पढ़े त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित बीएलओ पर एक्शन, Ballia DM ने दिए निर्देश

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि आप सभी बहुत अनुभवी हैं, आपके अनुभव और मेहनत का फायदा चुनाव में संगठन को मिलना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए अभियान के तौर पर चुनाव में जुट जायें। वहीं उपेंद्र तिवारी को बिहार विधानसभा चुनाव में मिली इस बड़ी जिम्मेदारी से बलिया के पार्टी कार्यकर्ताओं में भी हर्ष का माहौल है। फिलहाल शनिवार की शाम उपेंद्र तिवारी दरभंगा पहुंचे और अपनी नई भूमिका पर काम करना भी शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया में दर्दनाक हादसा : करंट से युवक की मौत, मचा कोहराम

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया DM शख्त : इन स्थानों पर नजर आयेगा विद्युत उपकेन्द्र के JE और SDO का CUG तथा हेल्पलाइन नंबर बलिया DM शख्त : इन स्थानों पर नजर आयेगा विद्युत उपकेन्द्र के JE और SDO का CUG तथा हेल्पलाइन नंबर
बलिया : जिले में बिजली से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों और हो रही दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए...
बलिया में बहू ने दांत से काटकर अलग किया ससुर का अंगूठा
बलिया में नाबालिग लड़की से छेड़खानी युवक को पड़ी भारी
महर्षि भृगु की तपोस्थली पर रामकथा : प्रेमभूषण जी महाराज प्रभु श्रीराम जी की महिमा का किया वर्णन, बोले...
शारदीय नवरात्रि 2025 : हवन तथा कन्या पूजन का विशेष महत्व, जानिएं अष्टमी व्रत कब ?
29 September 2025 ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना सोमवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में ट्यूशन शिक्षक बना हैवान, नाबालिग छात्रा को ब्लैकमेल कर किया गंदा काम