मिशन शक्ति 5.0 : बलिया में ASP और BSA ने कम्पोजिट विद्यालय की छात्राओं को किया जागरूक



बलिया : मिशन शक्ति-5.0 के तहत कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर में बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा, स्वाबलंबन, कल्याणकारी योजनाओं , साईबर अपराध तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। अधिकारियों ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें समाज में जागरूक, आत्मनिर्भर और सशक्त बनने का संदेश दिया।
मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला सुरक्षा से सम्बंधित हेल्पलाइन नंबर वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपात सेवा 112, सीएम हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी। वहीं, महिला सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व आयुष्मान भारत पर छात्राओं को जागरुक किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपाशंकर ने छात्राओं से संवाद किया और उनकी शिक्षा, भविष्य तथा आत्मविश्वास से जुड़े सवालों के जवाब दिए। कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और मिशन शक्ति का उद्देश्य उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। वहीं, बीएसए मनीष कुमार सिंह ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कहा कि शिक्षा ही सबसे बड़ा हथियार है, जिसके दम पर वे अपने सपनों को साकार कर सकती हैं। उन्होंने बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई करने और समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए प्रेरित किया।

Comments