बलिया में तमंचे की नोक पर किशोरी से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली



Half Encounter in Ballia : नाबालिग लड़की से गैंगरेप में गिरफ्तार आरोपी को तमंचा बरामदगी के दौरान पुलिस से मनबढ़ई करना भारी पड़ गया। पुलिस की आत्मरक्षार्थ कार्रवाई में आरोपी न सिर्फ लंगड़ा हुआ, बल्कि पुनः गिरफ्तार भी कर लिया गया।पुलिस ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। साथ ही नियमानुसार विधिक कार्यवाही जारी है।
पुलिस के मुताबिक, 27 सितम्बर 2025 को एक महिला ने पकड़ी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री के साथ दो लोगों ने बलात्कार किया है। इसी क्रम में पकड़ी पुलिस ने धारा 70 (2), 137 (2), बीएनएस व धारा 5G, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्त राजकुमार पुत्र राजेश (निवासी सुखपुरा) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से दौराने पुछताछ में घटना में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी को लेकर पकड़ी पुलिस टीम . बगहां पुलिया के पास लेकर गयी। बगहां पुलिया के नीचे पूर्व में छिपाये लोडेड असलहे से अभियुक्त ने पुलिस टीम पर ललकारते हुए हमला कर दिया। पुलिस टीम की आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस तथा दो खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments