बलिया में बिक रहा रंगा आलू... प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन



Ballia News : आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य-।। डॉ वेद प्रकाश मिश्र के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरीन्द्र सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दो दिवसीय अभियान के तहत रविवार को खाद्य सुरक्षा सचल दल ने सब्जी मंडी तिखमपुर बलिया में जांच-पड़ताल की।
फर्म प्रघुम्न फूट एण्ड वेजिटेबल सेन्टर से 01 अडल्टरेण्ट व 01 कृत्रिम रूप से रंगा हुआ आलू का नमूना संग्रहित कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। साथ ही 15 बोरी रंगीन आलू लगभग 75 कुण्टल (7500रू) सीज किया गया है। शिवरामपुर से कृत्रिम रूप से रंगा हुआ 01 आलू व 01 अपमिश्रक का नमूना लेने के साथ ही 25 कुण्टल (2500 रू.) अलू सीज किया गया।
नमूना संग्रहण एवं निरीक्षण की कार्यवाही आगामी त्योहार के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के उद्धेश्य से आगे भी जारी रहेगी। समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य प्रतिष्ठान के परिसर को नियमित रूप से स्वच्छ रखने और नियमानुसार जनहित का ध्यान रखते हुये व्यवसाय करे। इनके अनुपालन सुनिश्चित न करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।

Comments