Ballia News : श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी की गीतांजलि भारती मंडलीय टीम में 

Ballia News : श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी की गीतांजलि भारती मंडलीय टीम में 

-स्कूली गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया 
-प्रदेश टीम में अपना स्थान बनाने के लिए कानपुर में दिखाएगी अपना दम
-ग्रामीण क्षेत्र की इस खिलाड़ी का हुनर निखारा शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय ने 

बलिया :  नवरात्रि के पावन में सत्र में जनपद के श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी नगपुरा की एक शिक्षक और एक छात्रा ने कमाल किया है। शिक्षक को जहां विद्यालयी खेल क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जिले पर सम्मानित किया गया वहीं उस विद्यालय की छात्रा ने स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता में अपना स्थान मंडलीय टीम में सुरक्षित किया है। शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय और छात्रा गीतांजलि भारती को इस उपलब्धि पर बधाईयां मिल रही हैं।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रसड़ा तहसील में स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी में व्यायाम शिक्षक के तौर पर तीन साल से कार्यरत करिश्मा वार्ष्णेय विद्यालय के खिलाड़ियों को निखारने का कार्य लगातार कर रहीं हैं। विद्यालय ने पिछले साल भी बड़ा बेहतर प्रदर्शन किया था। इस वर्ष भी विद्यालय की गीतांजलि भारती ने विद्यालय की ओर से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर जनपदीय टीम अंडर -17 में अपना स्थान सुरक्षित किया। बलिया में आयोजित मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपदीय टीम की तरफ से सहभागिता करते हुए उसने चयनकर्ताओं को अपनी ओर आकर्षित किया और मंडलीय टीम में जगह बनाया। आजमगढ़ मंडल की टीम में शामिल गीतांजलि भारती कानपुर में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता कर प्रदेश टीम में जगह बनाने का प्रयास करेगी। 

गीतांजलि की उपलब्धि के साथ ही श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी नगपुरा की व्यायाम शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय को मिशन शक्ति के जिला स्तरीय आयोजन में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक केतकी सिंह, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के हाथों गंगा बहुद्देशीय सभागार में सम्मानित किया गया। करिश्मा वार्ष्णेय को यह सम्मान महिलाओं को खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार करने को लेकर दिया गया। सनद रहे करिश्मा पिछले दो वर्षों से स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया की अंडर 19 महिला क्रिकेट टीम की कोच है और यूपी ने लगातार स्वर्ण पदक और रजत पदक जीता भी है।

यह भी पढ़े नायब तहसीलदार ने खुद को मारी गोली 

श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी नगपुरा के प्रबंधक राकेश कुमार सिंह “पिंटू” और प्रधानाचार्य प्रिंसी चौरसिया ने शिक्षक करिश्मा वार्ष्णेय और छात्रा गीतांजलि भारती को बहुत शुभकामनाएं दी हैं। प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय के बच्चों के हुनर को निखारने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने तो करिश्मा वार्ष्णेय को मिशन शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास पर शुभकामनाएं भी दी हैं।

यह भी पढ़े बलिया में बड़ी संख्या में शिक्षकों और बच्चों ने लिया पंच प्रण

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : चार दिन पहले ही घर आया था इंजीनियरिंग का Student Ballia News : चार दिन पहले ही घर आया था इंजीनियरिंग का Student
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर में मंगलवार की शाम एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी...
Ballia News : पानी में उतराया मिला युवक का शव, Road Accident में मजदूर की मौत
Ballia News : श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी की गीतांजलि भारती मंडलीय टीम में 
बलिया में राजन जी महाराज के संगीतमय प्रवचन को सुनने उमड़ी भीड़ 
बलिया में तैनात सिपाही की मौत, डाक्टर पर मुकदमा
Ballia स्वास्थ्य विभाग के चर्चित बाबू दयाशंकर पर आय से अधिक संपति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज
मंगल को अमंगल : बलिया में बाइक की टक्कर से व्रती महिला की मौत