बलिया में तैनात सिपाही की मौत, डाक्टर पर मुकदमा

बलिया में तैनात सिपाही की मौत, डाक्टर पर मुकदमा

बलिया : दुबहर थाने में तैनात सिपाही अभय पटेल की मौत के बाद परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि निजी अस्पताल के चिकित्सक और कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर दिखाया जाए। इसके बाद पुलिस ने स्टेशन टाउन हाल रोड स्थित निजी अस्पताल के एक चिकित्सक और दो कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे परिजन शव लेकर प्रतापगढ़ के लिए रवाना हुए। 

दुबहड़ थाने में तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल का निधन सोमवार को जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान हो गया था। परिजनों का आरोप है कि अभय का इलाज स्टेशन टाउन हाल रोड स्थित निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। साथी सिपाही अभय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन उनकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक सिपाही के चाचा कपिलदेव पटेल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर निजी चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। प्रभारी निरीक्षक क्षितिज त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

एक माह बाद होनी थी शादी
प्रतापगढ़ जनपद अंतर्गत थाना पट्टी के जैलापुर निवासी अभय की तैनाती जून 2025 में दुबहड़ थाने पर हुई थी। अभय की शादी भी अगले महीने तय थी। वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती हुए अभय मिलनसार और व्यवहार कुशल थे। वे अवकाश पर अपने घर गए थे। छुट्टी से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़े JNCU BALLIA में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का शुभारंभ

रोहित सिंह मिथिलेश

यह भी पढ़े Ballia में करंट से प्राइवेट लाइनमैन समेत दो झुलसे, ऐसे हुआ हादसा

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : चार दिन पहले ही घर आया था इंजीनियरिंग का Student Ballia News : चार दिन पहले ही घर आया था इंजीनियरिंग का Student
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर में मंगलवार की शाम एक 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी...
Ballia News : पानी में उतराया मिला युवक का शव, Road Accident में मजदूर की मौत
Ballia News : श्री शिवप्रसाद गुप्त इंटर कालेज टीका देवरी की गीतांजलि भारती मंडलीय टीम में 
बलिया में राजन जी महाराज के संगीतमय प्रवचन को सुनने उमड़ी भीड़ 
बलिया में तैनात सिपाही की मौत, डाक्टर पर मुकदमा
Ballia स्वास्थ्य विभाग के चर्चित बाबू दयाशंकर पर आय से अधिक संपति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज
मंगल को अमंगल : बलिया में बाइक की टक्कर से व्रती महिला की मौत