बलिया में तैनात पुलिस कांस्टेबल का असामयिक निधन, एक माह बाद ही होनी थी शादी



बलिया : दुबहर थाने पर तैनात कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल के असामयिक निधन से विभागीय गलियारे में शोक की लहर है। वर्ष 2021 में आरक्षी पद पर भर्ती कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल काफी मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग बलिया के लिए रवाना हो चुके है।
बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की पोस्टिंग कुछ दिन पहले ही थाना कोतवाली के ओक्टेनगंज चौकी से दुबहर थाना पर हुई थी। 5 दिन की छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे कांस्टेबल टाइफाइड से ग्रसित थे। तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया।
कांस्टेबल अभय प्रताप पटेल की शादी एक माह बाद ही होने वाली थी। उनके निधन से हर कोई हैरान है। घटना की जानकारी होते ही परिजन प्रतापगढ़ से बलिया के लिए रवाना हो चुके है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, जवान के दुःखद निधन पर उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सद्गति व उनके परिजनों और प्रियजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments