बलिया में डम्पर से कुचलकर युवती समेत दो की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार

बलिया में डम्पर से कुचलकर युवती समेत दो की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार

बलिया : एनएच 31 पर स्थित बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरिया दलित बस्ती के पास डम्पर की टक्कर से एक और किशोर की मौत हो गयी। दोनों दशहरा का मेला देखने जा रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-31 पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

बिहार के भोजपुर जनपद के बड़ारहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव (15) अपनी मौसेरी बहन बैरिया थाना क्षेत्र के फकरू टोला निवासी निशा यादव (20) के साथ स्कूटी से दशहरा मेला देखने बैरिया आया था। दोनों रेवती से दुर्गा पूजा देख कर लौट रहे थे, तभी मांझी की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें चपेट में ले लिया। हादसे में किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी सोनबरसा पहु गया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही युवती की सांसे थम गई।

उधर, घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर को कब्जे में ले लिया और सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और विधायक जयप्रकाश अंचल ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं, कुछ ही देर में एसडीएम आलोक प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया के अलावा रेवती, दोकटी और हल्दी थाना पुलिस भी पहुंच गई। अधिकारी लगातार लोगों से जाम समाप्त करने की अपील कर रहे थे, मगर आक्रोशित ग्रामीण उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे।

यह भी पढ़े 5 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल

आरोप था कि हर साल दशहरा मेला के दौरान बैरिया में नो-एंट्री लागू नहीं की जाती, जबकि इसकी सख्त जरूरत है। यह लापरवाही ही हादसे का कारण बनी है। ग्रामीणों की मांग है कि मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए।डंपर मालिक को मौके पर बुलाया जाए। देर शाम तक ग्रामीण सड़क पर जमे हुए थे और प्रशासन उनसे बातचीत कर समाधान निकालने में जुटा हुआ था। 

यह भी पढ़े बलिया DM की बड़ी कार्रवाई, SDM कोर्ट का पेशकार सस्पेंड

हरेराम यादव

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में गंगा स्नान करने आया युवक डूबा, घाट पर मची अफरा-तफरी बलिया में गंगा स्नान करने आया युवक डूबा, घाट पर मची अफरा-तफरी
मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान के समीप गंगा नदी में स्नान करते वक्त एक...
2 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर IRCS की शानदार पहल, शैलेन्द्र ने 56वीं बार किया महादान
75 साल के शख्स ने 35 साल की महिला से रचाई शादी, सुहागरात के बाद मौत
Ballia News : एसएचओ पर एक्शन, संजय शुक्ला को मिली उभांव की कमान, जानिएं पूरा मामला
बलिया में डम्पर से कुचलकर युवती समेत दो की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने रोकी रफ्तार
बलिया के महत्वपूर्ण चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, DM ने दिए और भी महत्वपूर्ण निर्देश