बलिया में गंगा स्नान करने आया युवक डूबा, घाट पर मची अफरा-तफरी



मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान के समीप गंगा नदी में स्नान करते वक्त एक युवक गहरे पानी में डूब गया। इससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने नाविकों के साथ तलाश शुरू की, जो निरंतर जारी है। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। उधर, गंगा में डूबे युवक के घर कोहराम मच गया है।
बैरिया (चिरैया मोड़) निवासी वीरेंद्र यादव (47) पुत्र स्व. प्रधान यादव विजय दशमी की सुबह 7 बजे गंगा स्नान करने पहुंचे थे, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। वीरेंद्र स्नान करते वक्त असंतुलित होकर गहरे पानी में डूबने लगे। साथ आए स्नार्थियों ने हो हल्ला करने के साथ ही अपने स्तर से ढूंढने का प्रयास किया, पर अब तक पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना जैसे ही बैरिया पहुंची, घाट पर सैकड़ो ग्रामीण पहुंच गये। वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार रजनीश सिंह ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
हरेराम यादव

Comments