महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में श्रद्धा और भक्ति के बीच कन्यापूजन के साथ शारदीय नवरात्रि सम्पन्न



बलिया : महर्षि भृगु वैदिक गुरुकुलम में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि अनुष्ठान का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। गुरुकुलम के वेदपाठी बटुकों द्वारा प्रतिदिन देवी स्तुति, वेदपाठ एवं हवन किया गया। समापन दिवस पर पारंपरिक कन्यापूजन एवं भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बालिकाओं को देवी स्वरूप मानकर विधिवत पूजन कर सम्मानित किया गया। गुरुकुल परिवार एवं श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से आरती कर मां दुर्गा से लोकमंगल एवं सनातन धर्म की रक्षा की प्रार्थना की।
गुरुकुलम के आचार्य पं. मोहित पाठक जी ने कहा कि कन्या पूजन से माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। घर में समृद्धि, सुख और सौभाग्य बढ़ता है। कुल दोष, नारी अपमान, संतान सुख की कमी आदि समस्याएं दूर होती हैं। यह अहंकार और भेदभाव को मिटाकर समर्पण की भावना जगाता है। कन्या पूजन घर में सकारात्मक ऊर्जा, संतुलन और समृद्धि लाता है। यह पूजन अहंकार का क्षय और विनम्रता का विकास करता है। कन्या पूजन से हमें नारी शक्ति के महत्व का बोध होता है। साथ ही समाज में आदर्श सनातन संस्कारों की स्थापना होती है।

Comments