सात को JNCU Ballia का सप्तम दीक्षान्त : 34 छात्राओं समेत 43 को मिलेगा स्वर्ण पदक, देखें पूरी लिस्ट 

सात को JNCU Ballia का सप्तम दीक्षान्त : 34 छात्राओं समेत 43 को मिलेगा स्वर्ण पदक, देखें पूरी लिस्ट 

बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU) का सप्तम दीक्षान्त समारोह 7 अक्टूबर को आयोजित होगा। विवि की कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल इस समारोह की अध्यक्ष होंगी। पद्म श्री डाॅ. रजनीकांत जिन्हें भारत के जीआई मैन के नाम से जाना जाता है, बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को दीक्षान्त उद्बोधन देंगे।

डाॅ. रजनीकांत ने 20 राज्यों के 59 से अधिक वस्तुओं के जीआई प्रमाणन में योगदान दिया है। जीआई प्रमाणन से किसी विशेष भौगोलिक क्षेत्र से किसी वस्तु के विशेष रूप से जुड़े होने को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिलती है।  इससे उस क्षेत्र को न केवल अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलती है, बल्कि आर्थिक विकास को भी गति मिलती है। डाॅ. रजनीकांत के प्रयत्नों से पारंपरिक हस्तशिल्प, कलाओं को संरक्षित करने और उसके विकास में गति मिली है।

उनके प्रयत्नों से उ.प्र. विशेषकर वाराणसी की कई वस्तुओं को जीआई सर्टिफिकेट मिले हैं। वाराणसी जीआई केन्द्र के रूप में उभरा है। उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अति विशिष्ट अतिथि, जबकि उत्तर प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में प्रतिभाग करेंगी। 

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में वार्ड ब्वाय की मौत, पत्नी रेफर

19560 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
समारोह में कुल 19560 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें स्नातक के 15878 और परास्नातक के 3682 विद्यार्थी सम्मिलित हैं।उपाधि प्राप्त करने वालों में 62% छात्राएं हैं, जबकि छात्रों की संख्या मात्र 38% है। 12143 छात्राओं और 7417 छात्रों को उपाधियाँ दी जायेंगी। स्नातक में 60% जबकि परास्नातक में 72% छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। इस वर्ष 19 विद्यार्थियों को पी-एच. डी. की उपाधि प्रदान की जा रही है, जिसमें 13 छात्र एवं 6 छात्राएं हैं। समारोह में 43 विद्यार्थियों को 44 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या 34 और छात्रों को संख्या 9 है।

यह भी पढ़े प्यार में पागल तीन बेटियों की मां भांजे संग फरार, पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने उठाया खौफनाक कदम

IMG-20251005-WA0015(1)

शामिया खातून को मिलेगा चांसलर मेडल
एक विद्यार्थी शामिया खातून को उर्दू विषय में स्वर्ण पदक के साथ पूरे विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए कुलाधिपति पदक (चांसलर मेडल) भी दिया जायेगा। इस समारोह के अंतर्गत कुलाधिपति द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को 300 किट भी प्रदान किया जायेगा, जिसमें 200 किट जिला प्रशासन और 100 किट विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। 

प्रतियोगिताओं में विजयी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे होंगे पुरस्कृत
दीक्षान्त समारोह के पूर्व विवि द्वारा परिसर एवं गोद लिए हुए गाँवों में दीक्षोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में विजयी हुए प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थी इस समारोह में कुलाधिपति द्वारा पुरस्कृत होंगे।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स National Wrestling Competition in Ballia : बलिया स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों पर कुश्ती, जानिएं डिटेल्स
बलिया : 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जाएगा। अंडर 17...
Ballia News : एमटीसीएस में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, 557 बच्चों ने लिया भाग
Transfer List of Ballia Police : बलिया SP ने 21 पुलिसकर्मियों को दी नई तैनाती
Ballia में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
Ballia News : 'नकली ' सर्टिफिकेट का खुला राज, स्टाफ नर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
Ballia News : पूर्व जिला मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री : गर्लफ्रेंड के पिता का कर्ज चुकाने के लिए प्रेमी बना हैवान