बारिश की वजह से बलिया-छपरा रूट बाधित, ट्रेनों का परिचालन बंद



बलिया : भारी बारिश के कारण बलिया-छपरा रेल मार्ग पर ट्रैक धंसने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। रेवती और सुरेमनपुर के पास ट्रैक धंसने तथा ट्रैक पर पेड़ गिरने की वजह से सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है। इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। परिचालन ठप होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचने में कठिनाई हो रही है। वहीं, कई लोग ट्रेनें रद्द होने के कारण परेशान हैं।
सहतवार में ट्रैक पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली है। छपरा की ओर से आने वाली ट्रेनें मांझी के पास ही रोक दी गई हैं। कुछ ट्रेनों को छपरा से गोरखपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है। बलिया की ओर जाने वाली ट्रेनों को बलिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर रोका गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि स्थिति की निगरानी की जा रही है। जल्द से जल्द परिचालन शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जैसे ही ट्रैक की स्थिति सामान्य होगी, ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू कर दिया जाएगा।

Comments