21 नवंबर से विवाह का शुभ मुहूर्त, फरवरी 2026 में खूब गूंजेगी शहनाई



बलिया : 21 नवम्बर से एक बार फिर शहनाइयों की गूंज सुनाई देगी। इस साल 21 नवम्बर 2025 से 14 मार्च तक 2026 तक 38 विवाह के शुभ मुहूर्त मिलेंगे। फेफना थाना क्षेत्र के इंद्रपुर गाँव निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि कार्तिक शुक्लपक्ष प्रबोधिनी एकादशी के बाद मार्गशीर्ष प्रतिपदा (अगहन प्रतिपदा) यानि 21 नवम्बर से शुभ कार्य शुरु हो जायेंगे। इस दौरान नवम्बर माह में 21 नवंबर, 22, 23, 24, 25, 29, 30 नवम्बर तक, दिसंबर माह में 01, 04, 05,06 दिसंबर तक। दिसंबर मास में 16 दिसंबर से दिन में 1 बजकर 51 मिनट से खरमास प्रारंभ होने से 03 फरवरी तक मांगलिक कार्य पर विराम लग जायेगा। फरवरी मास में 04 फरवरी 5,6, 07, 08, 10, 11, , 12,13, 14, 19, 20, 21, 24, 25, 26 फरवरी तक व मार्च महीने में 02 मार्च 2026, 05, 06,07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 मार्च के बाद मांगलिक कार्य पर विराम लग जायेगा।

Comments